जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत की जमीन खाली कराने के लिए चली जेसीबी, डंटे रहे डंडा लेकर एसडीएम

चकिया के उप जिलाधिकारी और नगर पंचायत के प्रशासक ज्वाला प्रसाद ने अतिक्रमण के खिलाफ खुद डंडा लेकर मैदान पर उतर आए।
 

चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण

पार्किंग स्थल के पास अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त

मौके पर भारी संख्या में फोर्स भी तैनात 

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। चकिया के उप जिलाधिकारी और नगर पंचायत के प्रशासक ज्वाला प्रसाद ने अतिक्रमण के खिलाफ खुद डंडा लेकर मैदान पर उतर आए। इस दौरान वार्ड नंबर आठ पार्किंग स्थल के पास अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में फोर्स भी तैनात की गई थी। 

आपको बता दें कि नगर पंचायत की उक्त भूमि पर कई वर्षों से अवैध अतिक्रमण तक का निर्माण कराया गया था। नगर पंचायत की कई नोटिसों के बाद जब इसे नहीं हटाया गया तो इसके बाद प्रशासन को सख्ती से खाली कराना पड़ा।

 प्रशासन की कार्यवाही को देखते हुए संख्या में पुलिस बल मौके पर बुलाए गये थे। इसके बाद जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान इलाके के राकेश रोशन, गुलाब और रामसेवक इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*