जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की दिलाई गई शपथ

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक विभाग गिरी ने कहा कि संविधान ने हमें मत देने का भी अधिकार दिया है। मतदान से ही सरकार बनती और बिगड़ती है।
 


 
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के श्री योगेश्वरनाथ महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ लिया। 

 national voters day

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक विभाग गिरी ने कहा कि संविधान ने हमें मत देने का भी अधिकार दिया है। मतदान से ही सरकार बनती और बिगड़ती है। मतदान से एक मज़बूत सरकार का गठन होता है, जो छात्र छात्राओं के साथ समाज के हर वर्ग के लिए कानून बनाकर कार्य करती है। इसलिए हम सभी लोगों का फर्ज है कि मतदान कर एक ऐसी सरकार बनाएं जो सभी वर्ग के लिए कार्य करें। 

 national voters day

इस अवसर पर कुलदीप यादव, जमाल अहमद,राम चरन सिंह,श्रृषि कुमार,सुक्खु शरण सिंह, संदीप,रामजी, राजकुमार, फरजाना बानो, अंकित कुमार, मनीष, सुषमा,सपना,गुंजा, अमृता, पिंकी, रानी गुप्ता, नगमा, सरस्वती, दिपिका, ज्योति,सोनम सहित आदि शिक्षक छात्र शामिल  रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*