जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लेवा इलिया मार्ग पर सूखा पेड़ गिरा, दुर्घटना की आशंका पेड़ गिरने के बाद भी वन विभाग है बेखबर

इलिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर लेवा इलिया मार्ग पर  बारिश के चलते एक सूखा पेड़ शनिवार को सड़क पर गिर गया।
 

चंदौली जिला के इलिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर लेवा इलिया मार्ग पर  बारिश के चलते एक सूखा पेड़ शनिवार को सड़क पर गिर गया। हालांकि उस वक्त सड़क से कोई गुजर नहीं रहा था जिससे किसी तरह का हादसा होने से बच गया।

   आपको बता दें कि लेवा इलिया मार्ग पर सड़क के किनारे ऐसे कई पेड़ सूखे पड़े हुए हैं। जिसे काटने के लिए वन विभाग नजरअंदाज किए हुए हैं। जबकि ऐसे सूखे पेड़ जो मिट्टी को छोड़ चुके हैं कभी भी सड़क पर गिरकर बड़े दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। बावजूद वन विभाग के अधिकारियों की इसकी कोई परवाह नहीं है। यही वजह है कि दोपहर में आधे सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए अभी तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया। जिससे रात के वक्त दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। 

ग्रामीणों का कहना है कि इन स्थानों पर कई पेड़ सूख भी चुके है हवा में इसकी टहनिया टूटकर गिर रही हैं। किसी दिन तेज आंधी में पेड़ धाराशायी हो जाए, इसकी शंका भी बनी रहती है। चूंकि मार्ग महत्वपूर्ण है, जहां हर समय आवागमन बना रहता है, ऐसे में किसी दिन कोई पेड़ अथवा उसकी मोटी डाल टूटकर गिरी, तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*