चकिया विधानसभा में देर शाम पहुंची देश बचाओ-देश बनाओ पदयात्रा, सपा नेताओं ने किया स्वागत

समाजवादी पार्टी की देश बचाओ-देश बनाओ पदयात्रा
पदयात्रा के प्रभारी अभिषेक यादव का जोरदार स्वागत
समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित 'देश बचाओ-देश बनाओ' पदयात्रा का चकिया विधानसभा में दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। पदयात्रा आज 30 नवंबर को देर सायं 4 बजे सिकिठियां से प्रारंभ होकर लेवा मोड़ होते हुए गौड़िहार पहुंची। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से सपा की नीतियों और संकल्पों को जन जन तक पहुंचाई गई है।
बताते चलें कि पदयात्रा के प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि यह पदयात्रा लगभग 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है। इस पदयात्रा का उद्देश्य समाजवादी पार्टी के जनकल्याण नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार की कुनीतियों को जनता के बीच रखना है।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, राजेश यादव युवजन सभा प्रदेश सचिव, विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, रमेश गुप्ता, अजय गुप्ता, दशरथ सोनकर, मुस्ताक अहमद खान, रामकृत एडवोकेट, विभूति नारायण यादव, महेंद्र सिंह, रवि प्रकाश चौबे, राकेश मोदनवाल, विनोद गुप्ता, सुभाष खरवार, प्रीतम जायसवाल, अनिल यादव ,अतीक अहमद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*