जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बध हेतु पैदल रास्ते से ले जा रहे 5 गोवंश के साथ दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मिसरूल्ला शहाबगंज थाना क्षेत्र के तीरों गांव का निवासी है। वहीं अश्वनी कुमार सवैया महलवार गांंव का रहने वाला है।
 

5 गोवंश के साथ दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा

गिरफ्तार तस्कर के पास से एक अवैध चापड़ भी हुआ बरामद

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने रामपुर गांव जाने वालें मार्ग पर यात्री प्रतिक्षालय  के समीप से गुरुवार को पांच राशि गोवंश व एक अदद चापड के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इलिया पुलिस रात्रि के समय गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर गांव जाने वाले रास्ते से 5 गोवंश के साथ पैदल रास्ते से दो तस्कर बिहार की तरफ जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तस्कर मिसरूल्ला तथा अश्वनी कुमार को मवेशियों संग धर दबोचा। तलाशी लिया तो एक तस्कर मिसरुल्ला के पास से एक अदद चापड पाया गया पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मिसरूल्ला शहाबगंज थाना क्षेत्र के तीरों गांव का निवासी है। वहीं अश्वनी कुमार सवैया महलवार गांंव का रहने वाला है। जिसे 4/25 आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता तथा गोवध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, नीलकमल यादव, रमेश यादव, रणविजय, अविनाश यादव, धर्मेंद्र यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*