जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वध के लिए पैदल रास्ते से बिहार जा रहे 4 मवेशी बरामद, अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए तस्कर

बटौवा यात्री प्रतीक्षालय के पास से घेराबंदी कर चार गोवंश को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस से घिरा देख अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर फरार हो गए। 
 


चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने बटौवा गांव के यात्री प्रतीक्षालय के पास से शनिवार को चार राशि गोवंश को बरामद किया है। जबकि पुलिस को देख अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर फरार हो गये।

   बता दें कि इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्कर पैदल रास्ते से चार मवेशियों को बध के लिए बंगाल भेजे जाने हेतु बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बटौवा यात्री प्रतीक्षालय के पास से घेराबंदी कर चार गोवंश को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस से घिरा देख अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर फरार हो गए। 

   थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया बध के लिए बिहार में ले जाने वाले 4 मवेशियों को बरामद कर लिया गया है। फरार अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवं गोवध निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा पकड़े जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल सौरभ पटेल, अविनाश कुमार, अविनाश यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*