जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांधी स्मारक इण्टर कालेज में क्विज प्रतियोगिता, जानिए 10 विजेताओं में शामिल छात्र-छात्राओं के नाम

इस प्रतियोगिता में  50 नम्बर के पचास प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें सामान्य ज्ञान व अन्य जानकारियों से संबंधित सवाल थे। कई बच्चों ने इनके सही सही उत्तर देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के गांधी स्मारक इण्टर कालेज पर शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए  विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड शहाबगंज के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय  बालिका विद्यालय के 189 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

Gandhi Smarak Inter College

बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में  50 नम्बर के पचास प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें सामान्य ज्ञान व अन्य जानकारियों से संबंधित सवाल थे। कई बच्चों ने इनके सही सही उत्तर देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

 इस प्रतियोगिता में आशुतोष सिंह रोहाखी, पुनीत पाण्डेय रोहाखी, शैलेंद्र डेहरी कला, सौरभ पाल बिलासपुर ,आकाश डेहरी कला, अमित चौहान बनभीषमपुर, महिमा पाण्डेय रोहाखी, रागिनी ठेकहां , मानसी गुप्ता रोहाखी, दीपक गुप्ता रोहाखी ने टॉप टेन में जगह बनाई। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट ,मेडल व पुरस्कार वितरित किया गया। 

Gandhi Smarak Inter College

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, प्रधानाचार्य डॉ शशि प्रकाश पाण्डेय, एआरपी विभूति नारायण, आशुतोष पति त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, केशरी नंदन जायसवाल, अरुण कुमार, संजय सिंह, विनोद मौर्या, विमला कुमारी, अजय श्रीवास्तव, रणजीत गुप्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*