SDM व आबकारी निरीक्षक ने देशी तथा विदेशी शराब की दुकानों की चेकिंग, सब कुछ मिला अप टू डेट

शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण
गंदगी के अलावा कुछ और खोज नहीं पाए साहब लोग
डांट-फटकार व दिशा निर्देश देकर चलते बने अफसर
चंदौली जिला के चकिया उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को कस्बा के देशी, विदेशी शराब तथा बीयर शाप की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। तथा सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताते चलें कि पिछले दिनों बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सीमा से लगे इलाके में जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा आबकारी विभाग की टीम ने बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित इलिया कस्बा में देशी, विदेशी शराब तथा बीयर शाप की कुल 5 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया तथा साफ सफाई रखने के साथ ही रेड बोर्ड के हिसाब से बिक्री किए जाने का निर्देश दिया गया। वही देशी शराब की दुकान नंबर एक से सेंपल भी लिया गया तथा शराब के बिक्री में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर लाइसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का भी हिदायत दिया गया।
इसके अलावा कुछ दुकानों के पास गंदगी पाए जाने पर सेल्समैन तथा लाइसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का चेतावनी दिया गया। एसडीएम तथा आबकारी विभाग की जांच से शराब लाइसेंसियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी ने बताया कि कस्बा के तीन दुकानों पर गंदगी पाए जाने पर जुर्माना लगाए जाने हेतु नोटिस जारी की गई है। इस दौरान आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी, सहित आबकारी तथा पुलिस टीम मौजूद रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*