जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी बने सांसद प्रतिनिधि, लगा बधाइयों का लगा तांता

जंगलों में निवास करने वाले लोगों कम पढे लिखे होने के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पानी से वंचित रह जाते हैं।
 

 राबर्टसगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बनाया प्रतिनिधि

रमेश केशरी को सांसद प्रतिनिधि बनने पर मिल रही बधाई


सोनभद्र जिले की संसदीय क्षेत्र राबर्टसगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने चकिया विधानसभा के नौगढ ब्लॉक का प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी को नियुक्त किया है। रमेश केशरी को सांसद प्रतिनिधि चुने जाने पर क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्याप्त है वही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

   बता दें कि जिलाधिकारी ईशा दुहन को प्रेषित पत्र में सांसद पकौड़ी लाल कोल ने इंगित किया है कि संसदीय क्षेत्र के विधानसभा चकिया का विकास खण्ड नौगढ अनुसूचित जाति,जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण लोगों में शिक्षा का काफी अभाव है। जंगलों में निवास करने वाले लोगों कम पढे लिखे होने के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पानी से वंचित रह जाते हैं।

MP Pakaudi

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हर किसी को मिल सके इस सहयोग के लिए उनके अनुपस्थिति में संबंधित जिला एवं विकास खंड मे होने वाली बैठकों,कार्यक्रमों में प्रतिनिधि के रूप में रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी मौजूद रहकर संसदीय कार्यों में सहयोग करेंगे।

   सांसद प्रतिनिधि चुने जाने की जानकारी मिलते ही रमेश केशरी के शुभचिंतकों मे हर्ष ब्याप्त है। और उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं केशरवानी वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष चन्दौली गायक अशोक सिद्धार्थ केशरवानी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जनपद के सबसे पिछड़े हुए क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से विकास को गति मिलेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसद के साथ दिल्ली पहुंचे रमेश केशरी के वापस लौटने पर मुगलसराय में उनके आवास पर ही जोरदार स्वागत तथा अभिनंदन किया जाएगा।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*