जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्रीरामचरितमानस सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, राम कथा की शुरुआत

कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित कथा स्थल पर समाप्त हुयी। इसी के साथ नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा का शुभारंभ हुआ।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में 30 वर्षों से श्रीरामचरितमानस का आयोजन किया जा रहा है। कर्मनाशा नदी के तट पर बाबा मुरलीधर खेल मैदान पर होने वाली रामकथा का आयोजन 9 दिनों तक होगा। 

Ramkatha in amaw

आज इसके लिए पूरब गांव के काली माता मंदिर पर पूजा अर्चन करने के बाद गाजे बाजे हर्षोल्लास  के बीच कन्याओं द्वारा 101 कलश को सिर पर रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित कथा स्थल पर समाप्त हुयी। इसी के साथ नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा का शुभारंभ हुआ।

इस 9 दिवसीय कथा के मुख्य कथावाचक सुश्री आस्था दुबे, मानस पीयूषा,  जबलपुर व पंडित अभिषेक पाठक, मानस विशेषज्ञ, जनपद चंदौली हैं। 

इस दौरान रामकथा के आयोजन समिति के अध्यक्ष हौसिला विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील चौहान, अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार, रामभरोस चौहान, पकौड़ी बाबा, पारस चौहान, युगांन्धर सेवा समिति के सदस्य श्याम सुंदर चौहान, अनुराग शर्मा, अरविंद सिंह, सूर्यभान सिंह, अभिषेक जायसवाल, जमालुद्दीन, कमलेश यादव, इरफान अहमद मौजूद रहे। साथ ही कलश यात्रा में जूली, सुमन, सुषमा, वर्षा, रिया, आरुषि, प्रतिभा, आरती आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*