नहर में मैजिक पलटने से कई बोरा खाद्यान्न डूबा, सारिंगपुर कोटेदार के दुकानपर जा रहा था राशन

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन पहुंचाने जा रही मैजिक गाड़ी के अनियंत्रित होकर नहर में पलट जाने से वाहन में लदा सैकडों बोरा खाद्यान्न डूब गया।जिससे राशन के खराब होने की आशंका पैदा हो गया है।सिंगल स्टेज डिलेवरी के तहत खाद्यान्न वितरण के कार्य का ठेका रविन्द्र सिंह ने लिया है।शुक्रवार को आधा दर्जन गांव के कोटेदारों का राशन ट्रक पर लोड़ कर वितरण के लिए आये।वही ट्रक में सारिंगपुर ग्रामपंचायत के कोटेदार सीमा देवी का भी राशन लोड था।जिनकी दूकान कनेरा गांव में संचालित होता है।उनके दुकान पर राशन पहुंचाने के लिए ठेकेदार ने मैजिक पर 105 बोरी चावल लोड़ कर चला।वह जैसे ही बडौरा झाल के पास पहुंचा वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी।जिससे गाड़ी में लदा राशन पानी में डूब गया।वही चालक भी बाल-बाल बच गया। वहीं ग्रामीण पानी से वाहन को निकालने में प्रयासरत रहे।वहीं खाद्यान्न खराब होने से आगामी वितरण पर भी असर पड़ेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*