जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा जागेश्वरनाथ अरघा में गंगाजल भरते ही होने लगी झमाझम बारिश, ग्रामीणों ने हर हर महादेव का किया उद्घोष

ग्रामीण बाबा जागेश्वरनाथ बाबा के अरघा को जैसे ही गंगाजल से भरना शुरू किए कि भगवान इंद्रदेव प्रसन्न होकर झमाझम बारिश कर दिए। जिससे प्रसन्न ग्रामीणों ने मंदिर के प्रांगण में हर हर महादेव का उद्घोष करना शुरू कर दिया।
 

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम स्थित महर्षि याज्ञवल्क्य की तपो स्थली बाबा जागेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा भोलेनाथ के गर्भगृह अरघा को वाराणसी से गंगाजल लाकर भरा गया। वहीं सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा।

बता दें कि चारों तरफ बारिश होने के बाद भी हेतिमपुर क्षेत्र में बारिश ना होने से ग्रामीण बाबा जागेश्वरनाथ से बरसात के कामना करते हुए रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किये। ग्रामीण बाबा जागेश्वरनाथ बाबा के अरघा को जैसे ही गंगाजल से भरना शुरू किए कि भगवान इंद्रदेव प्रसन्न होकर झमाझम बारिश कर दिए। जिससे प्रसन्न ग्रामीणों ने मंदिर के प्रांगण में हर हर महादेव का उद्घोष करना शुरू कर दिया। जिससे पूरा माहौल शिवमय हो उठा। 

उसके बाद लोगों ने बाबा जागेश्वर नाथ का आरती पूजा अर्चना किया गया। तथा दुर्गा सप्तशती के पाठ से हवन भी किया गया एवं लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के महंत अनूप गिरी ने बताया कि वाराणसी से गंगाजल लाकर एवं बाबा जागेश्वर नाथ चंद्रप्रभा के बगल में कुंड से भी जला कर बाबा भोलेनाथ गर्भगृह भरा गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती, बाबा जागेश्वर नाथ के महंत अनूप गिरी, पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव ,  नर्वदेश्वर दुबे, अंबिका दुबे ,सच्चिदानंद दुबे, बबलू यादव, राजेश यादव, सूर्य देव केसरी, नंद राज यादव, ऋषिकेश दुबे, संजय जायसवाल, सालिक पाल, कमल कुमार दुबे, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*