जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में किसानों से रूबरू हुए एसबीआई के महाप्रबंधक आनंद विक्रम

इस दौरान किसानों को बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न तरह की योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

 

चलो गांव की ओर कार्यक्रम में कई किसानों को किया सम्मानित

दिया गया कई योजनाओं की जानकारी

चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित भारत गैस एजेंसी प्रांगण में एसबीआई की एग्रीकल्चर शाखा चकिया की ओर से शुक्रवार को रात्रि चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न तरह की योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

  बताते चलें कि मुख्य अतिथि बैंक के महाप्रबंधक आनंद विक्रम ने बताया कि किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवा लें और अधिक से अधिक लोग भारतीय स्टेट बैंक के नजदीकी शाखा से जुड़े।  किसान क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं इससे सस्ते दर पर किसानों को जहां ऋण की सुविधा प्रदान होती है, वही बैंक में पैसा जमा होते ही उसी दिन से कार्ड धारकों का ब्याज लगना शुरू हो जाता है। केसीसी धारकों को बैंक में अन्य खाता खुलवाने की कोई जरूरत नहीं है। 

SBI Agriculture Branch Kisan Samman

उन्होंने किसान गोल्ड लोन, एग्री एसेट बैंक लोन, ट्रैक्टर लोन, मुद्रा लोन की भी जानकारी दी। इसके अलावा किसानों को फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, पीएमएसबीवाई योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने ऋण का भुगतान समय से किए जाने से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया।

SBI Agriculture Branch Kisan Samman

  किसान चौपाल के दौरान क्षेत्रीय किसान जयनाथ सिंह, हरी प्रसाद पांडेय, अर्जुन, सतीश कुमार सिंह, मिलिंद पांडेय आदि किसानों को प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं किसान जय नारायण यादव, लल्लन सिंह, सुशीला देवी, रामचंद्र, नंदलाल पाठक, अनिल कुमार सिंह, रामदुलारे सिंह तथा परमहंस फिलिंग स्टेशन को 2 लाख से लेकर 40 लाख तक के बैंक रिड का चेक महाप्रबंधक के हाथों दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय बिरहा लोकगीत गायकों ने अपनी प्रस्तुति से किसानों का मनोरंजन किया।

SBI Agriculture Branch Kisan Samman

इस दौरान विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक धीरज कुमार, सहायक महाप्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव, विकास कुमार, मनीष कुमार, धर्मेश सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह के अलावा हरिशंकर सिंह, अनुराग जायसवाल, सुशील कुमार पांडेय, रमेश त्रिपाठी आदि किसान एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता तथा धन्यवाद ज्ञापन श्यामजी सिंह ने संचालन विरासत अली ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*