जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बच्चों को आधुनिक तथा तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी, गोष्ठी में बोले एसडीएम ज्वाला प्रसाद

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के 150 बच्चों में शिक्षण सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। जिसमें जीके, पैन्सील, ड्रमबाक्स, कलम, कापी, कटर, रबर सहित अन्य शिक्षण सामग्री छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया।
 

150 बच्चों में निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण

11 विशिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित

चंदौली जिला के चकिया नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में गुरूवार को समाजिक संस्था फाउंडेशन के 7 वें वर्षगांठ पर आधुनिक शिक्षा के महत्व विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के 150 बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया और स्वच्छता के लिए 6 कूड़ादान विद्यालय को सौंपे गए। 

SDM Chakiya

बताते चलें कि गोष्ठी का शुभारंभ एसडीएम, एसआरटीओ प्रशासन, खंड विकास अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी ने दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

फाउंडेशन का 7 वां वर्षगांठ के अवसर पर आधुनिक शिक्षा के महत्व पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा कि बच्चों में आधुनिक और तकनीकी शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से शिक्षित बच्चा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

एआरटीओ चंदौली प्रणव झा ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुट्ठी बंद करा कर उनकी शक्ति का एहसास कराया और कहां कि आपके शिक्षक और शिक्षिकाएं आपके जीवन को सवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। इसलिए इनके प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए।

SDM Chakiya

 इस दौरान प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के 150 बच्चों में शिक्षण सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। जिसमें जीके, पैन्सील, ड्रमबाक्स, कलम, कापी, कटर, रबर सहित अन्य शिक्षण सामग्री छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया। वहीं विद्यालय को 6 कूडादान दिया गया।

फाउंडेशन संस्था के द्वारा रामचंद्र जायसवाल, शीतला प्रसाद राय, गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल, रजनी जायसवाल, अमरदीप मोदनवाल, मनोज कुमार सहित 11 विशिष्ट जनों को स्मृति चिन्ह व अन्य वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, विकास खंड अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव,  खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय   मोहम्मद जावेद, डिप्टी कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर चंदौली धर्मेंद्र यादव, डा. प्रदीप मौर्या, जिला योजना समिति मीना विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, शीतला प्रसाद केशरी, प्रधानाचार्य रजनी जायसवाल, अर्चना यादव, सरिता पाल, कुसुम, लता, सुनील कुमार, इमरान अली, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*