जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब के आने के पहले व्यवस्थाएं अपडेट करवा रहे उपजिलाधिकारी चकिया

जिले की नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन के संपूर्ण समाधान दिवस के संभावित दौरे को देखते हुए उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने सोमवार को ब्लॉक परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय व गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
 

चंदौली जिले की नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन के संपूर्ण समाधान दिवस के संभावित दौरे को देखते हुए उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने सोमवार को ब्लॉक परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय व गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पशु चिकित्सालय में अपूर्ण अभिलेखों को देख नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाही पर फार्मासिस्ट को जमकर फटकार लगाई। 


उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा कि गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं को चारे पानी की दक्कित हुई तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी। गोवंश आश्रय स्थल पहुंचे उपजिलाधिकारी ने गौशाला में पशुओं की संख्या, लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए किये जाने वाले टीकाकरण के बाबत पशु चिकित्साधिकारी एमएम सिंह से पूछताछ की। कहा पशुओं के समय रहते मौसमी बीमारियों से जांच करने के साथ ही उनके चारे पानी की बेहतर व्यवस्था करने की हिदायत दी। इसके अलावा परिसर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्टाक रजिस्टर, गांव में लगने वाले पशु चिकित्सा शिविर, टीकाकरण के रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अभिलेख के अपूर्ण होने पर फार्मासिस्ट नियाजुद्दीन वारसी को जमकर फटकार लगाई। 

उपजिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को अपूर्ण अभिलेखों को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम, गुलाब मौर्य और रोहित विश्वकर्मा मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*