जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवागत प्रशासक ने नगर पंचायत चकिया के कई विकास कार्यों का किया निरीक्षण

नए प्रशासक ने दिखायी विकास कार्यों में दिलचस्पी, कई कार्यों का दौरा कर जाना हाल, इन स्थानों पर दिए निर्देश 

 
 
नगर प्रशासक चकिया ज्वाला प्रसाद तथा अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि समय पर गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सके।

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत में नवागत नगर प्रशासक ज्वाला प्रसाद व अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम ने वार्ड नंबर 6 स्थित नवनिर्मित दुकानों का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही साथ वार्ड नंबर 6 स्थित रानी की बावड़ी तथा मछली मंडी का निरीक्षण कर रानी की बावड़ी में हो रहे सुंदरीकरण के कार्य तथा मछली मंडी में आवंटित दुकानों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

नवागत उपजिलाधिकारी व नगर प्रशासक चकिया ने पार्किंग स्टैंड व ठाकुरबाड़ी मंदिर में हो रहे विकास कार्यों का भी  निरीक्षण किया है।  वाहन स्टैंड के निरीक्षण को दौरान मौक पर हो रही वसूली का भी अवलोकन किया। इसके बाद वह ठाकुर बाग मंदिर का निरीक्षण किया।

आपको बता दें कि राज्य संपत्ति घोषित होने के बाद नगर पंचायत चकिया द्वारा वाहन स्टैंड तथा ठाकुर बाग मंदिर का जीर्णोद्धार व विकास कार्य कराया जा रहा है। इसको देखने के बाद नगर प्रशासक चकिया ज्वाला प्रसाद तथा अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि समय पर गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*