जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेल से ही होता है शारीरिक और मानसिक विकास : SDM ज्वाला प्रसाद

कराटे चैंपियनशिप चोलापुर वाराणसी में चकिया नगर के चार बच्चों लव्या गुप्ता (स्वर्ण पदक) मयंक गुप्ता ( स्वर्ण पदक ) सुकृति (रजत पदक) राघवेंद्र गुप्ता (रजत पदक) जीतने पर चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद एवं नगर के समाजसेवी द्वारा माला पहनाकर वह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
 

चंदौली जिला के चकिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आर्यन हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बीते 4 सितंबर को 11 वां राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप चोलापुर वाराणसी में चकिया नगर के चार बच्चों लव्या गुप्ता (स्वर्ण पदक) मयंक गुप्ता ( स्वर्ण पदक ) सुकृति (रजत पदक) राघवेंद्र गुप्ता (रजत पदक) जीतने पर चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद एवं नगर के समाजसेवी द्वारा माला पहनाकर वह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि कोच नीरज गुप्ता ने बताया कि अगर बच्चों को सही मार्ग दिशा और सहयोग किया जाए तो अपने नगर के साथ जिले और प्रदेश और अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे स्पोर्ट गेम्स कोई भी हो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखता है।

SDM Jwala Prasad

इस दौरान समाजसेवी कैलाश जायसवाल , रोशन द्विवेदी, हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री शुभम मोदनवाल ,सूरज मौर्य, सरदार जीत सिंह, मोनू सिंह, रिंकू सोनकर, विकास खरवार, राजकुमार जायसवाल मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*