जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपावली जैसे बड़े त्यौहार को आपसी सामंजस्य से मनाने की अपील, थाने में SDM के साथ मीटिंग

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी अराजकतत्व जो त्यौहार मनाने में खलल डाले उसकी सूचना दें। जिससे उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके तथा सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
 

SDM ज्वाला प्रसाद ने की शांति समिति की बैठक

लोगों से किया विचार विमर्श

त्योहार में सबका सहयोग जरूरी

चंदौली जिला के इलिया थाना पर आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हुई। जिसमें धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

SDM Meeting

  इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा कि किसी भी त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर सामंजस्य बनाकर मनाना आवश्यक होता है। धनतेरस, दीपावली तथा छठ पूजा बड़ा त्यौहार होता है इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए सबका सहयोग जरूरी होता है।

  थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान लोग आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करें तभी त्योहार का वास्तविक आनंद आता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी अराजकतत्व जो त्यौहार मनाने में खलल डाले उसकी सूचना दें। जिससे उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके तथा सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

    इस दौरान सुमित कुमार ,संजय गुप्ता, ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता ,एकलाख जिद्दी, अमित कुमार ,शमीम अहमद, फारुख सिद्दीकी, सुनील कुमार ,राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*