जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग, आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिया जा रहा है 10 दिवसीय प्रशिक्षण

   प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा पूछे गए सवाल का विस्तार पूर्वक जानकारी भी मास्टर ट्रेनर कपिल देव सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान सनी, लक्ष्मी, शिवगुरु, चांद, सरस्वती कुल 5 समूह के 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 

स्वरोजगार हेतु यूबीआई बैंक देगा ऋण

महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को सैदूपुर स्थित पंचायत भवन पर ग्रामीण कौशल स्वरोजगार संस्थान द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान का उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

SHG Training

  बताते चलें कि प्रशिक्षण के उपरांत जिले के अग्रणी बैंक यूबीआई द्वारा महिलाओं को ऋण देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। डीएसटी मास्टर ट्रेनर कपिल देव सिंह द्वारा नर्सरी प्रबंधन एवं सब्जियों की खेती व गैर मौसम में सब्जियों की खेती पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा विभिन्न सब्जियों के नर्सरी उगाने की विधियां व कीट प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक बताया गया।

   प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा पूछे गए सवाल का विस्तार पूर्वक जानकारी भी मास्टर ट्रेनर कपिल देव सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान सनी, लक्ष्मी, शिवगुरु, चांद, सरस्वती कुल 5 समूह के 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 इस अवसर पर संध्या देवी, सरिता, चांदनी केसरी, सीमा, मालती, बीसी सखी सरिता, सुनीता, रीता, सुमित्रा नवज्योति, उषा विश्वकर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*