जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के लतीफशाह बंधे पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के जवानों ने चलाया व्यापक साफ सफाई अभियान

उप कमांडेंट ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। साफ सफाई रहने से यहां का वातावरण शुद्व होगा।
 


 चंदौली जिले के पर्यटक स्थल चकिया के लतीफशाह बंधे पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के उप महानिरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन पर उप कमांडेंट अनिल शुक्ला के नेतृत्व में भारत स्वच्छता अभियान-2 के अन्तर्गत जवानों द्वारा व्यापक साफ सफाई की गई। 

Safai abhiyan


जवानों ने यहां पर्यटक स्थल की साफ सफाई करने के उपरांत घूमने आए नागरिकों व दुकानदारों को भी साफ सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया।

उप कमांडेंट ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। साफ सफाई रहने से यहां का वातावरण शुद्व होगा। साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी सुकून की अनुभूति होगी, जिससे दूर दराज के पर्यटक भी यहां आने के लिए आकर्षित होंगे।इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।

Safai abhiyan 

प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप को लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार आसानी से मिल जायेगा और वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।इस दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*