जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लतीफ शाह में सिंचाई विभाग के अवरोध से सामुदायिक शौचालय का कार्य अधर में लटका

जिससे स्वच्छ शौचालय का कार्य अधर में लटक गया है। जिससे मजार पर आने वाले जायरीनों को एक बार फिर खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ेगा।
 

इसका हल निकालने के लिए डीएम साहिबा को करनी होगी पहल

नहीं तो अटका रहेगा सामुदायिक शौचालय

यह दी जा रही है दलील


 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बाबा लतीफ शाह की मजार के समीप सामुदायिक शौचालय की टंकी को बनाए जाने में सिंचाई विभाग अवरोध उत्पन्न कर रहा है। शौचालय की भवन के निर्माण के बाद पानी टंकी बनाने के लिए जमीन में खुदाई किये जा रहे खुदाई को ना सिर्फ रुकवा दिया बल्कि खुदाई किए गए गड्ढे को भी पटवा दिया।

Samudayik Shauchalay

  बताते चलें कि बाबा लतीफ शाह की मजार पर आने वाली जायरीनों की सुविधा को देखते हुए जिला पंचायत निधि से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। भवन के निर्माण के बाद पानी टंकी के निर्माण के वक्त ही सिंचाई विभाग के जेई ने मौके पर जाकर मजदूरों द्वारा गड्ढा खुदाई का कार्य करते वक्त काम को रुकवा दिया और गड्ढे की पटाई करा दी, तथा काम पर पूरी तरह से रोक लगवा दिया। जिससे स्वच्छ शौचालय का कार्य अधर में लटक गया है। जिससे मजार पर आने वाले जायरीनों को एक बार फिर खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Samudayik Shauchalay 

इस संबंध में सिंचाई विभाग के जेई मुनिराज यादव का कहना है कि बिना अनुमति के विभाग की भूमि में कार्य किए जाने के कारण रोक लगाया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*