जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ड्राइवर ने बचा ली 32 स्कूली बच्चों की जान, बस पलटती तो हो सकता था बड़ा हादसा

छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस के हरीपुर झाल के पास धंस जाने के कारण नहर में पलटने से बाल-बाल बच गयी। अगर बस नहर में पलट जाती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
 

स्कूली बस नहर में पलटने से बाल-बाल बची

32 छात्र थे बस में सवार

शहाबगंज इलाके के हरीपुर झाल के पास की घटना

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस के हरीपुर झाल के पास धंस जाने के कारण नहर में पलटने से बाल-बाल बच गयी। अगर बस नहर में पलट जाती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया जा रहा है कि इस स्कूली बस में कुल 32 बच्चे सवार थे।

कहा जा रहा है कि शहाबगंज क्षेत्र में हल्की बरसात से ही कई सड़कें खराब हो चुकी हैं। गुरुवार को भाष्करपुर से एक स्कूली बस 32 छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी हरीपुर झाल के पास सड़क खराब होने के कारण बस नहर की पटरी की तरफ जाने लगी। लेकिन बस के चालक ने तेजी से तत्परता दिखाते हुए तत्काल ब्रेक लगा दिया। नहीं तो बस नहर में पलट जाती।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बस के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गयी। बस के फंसने के कारण इस बस के बच्चों को उतार कर दूसरे बस से स्कूल भेजा गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*