जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल की छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

   प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिस तरह से कलाकारों ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रस्तुति की है उसकी सराहना की।
 

किसान इंटर कॉलेज में वूमेन हेल्पलाइन 1090 की उपयोगिता की दी गई जानकारी

 


चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के प्रांगण में बुधवार को बालिकाओं को सुरक्षा हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। तथा उनके स्वयं सुरक्षा के टिप्स बताए गये।

  बताते चलें कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित तरंग सेवा संस्थान कानपुर के कलाकारों ने कॉलेज की बालिकाओं को खुद की सुरक्षा किस तरह किया जाना चाहिए इसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया गया।

School girls aware

   कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बताया कि यदि स्कूल आते जाते वक्त या घर के बाहर किसी भी कार्य के लिए आते जाते वक्त कोई भी मनचला उन्हें छेड़ने का प्रयास करें तो वह सीधे वूूमेेन हेल्पलाइन 1090 नंबर डायल करें, डायल किया गया नंबर सीधे लखनऊ मुख्यालय को जाता है जिसे महिला अधिकारी उठाती हैं। उसके बाद समस्या बताने पर तत्काल पुलिस मदद के लिए पहुंच जाएगी और उन्हें पुलिस स्टेशन भी जाना नहीं पड़ेगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। जिससे उन्हें भविष्य में कोई परेशानी ना हो और उनकी पुलिस द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा की जाती है।

   प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिस तरह से कलाकारों ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रस्तुति की है उसकी सराहना की।

    इस अवसर पर चकिया कोतवाली के आरक्षी अरुण कुमार वर्मा, कुमारी अर्चना सिंह, लक्ष्मीकांत पाठक के अलावा सहायक अध्यापक आर पी राय, प्रदीप कुमार, गिरीश शर्मा, हृदय नारायण सिंह, कृष्ण दत्त द्विवेदी, रामअवतार मौर्य, शिवमंगल सिंह करुणा पति शुक्ला, केके सिंह तोमर, सत्यप्रकाश, राकेश सिंह सहित तमाम शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*