जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दूबेपुर के सेक्रेटरी प्रदीप कुमार गौतम ने SDM ज्वाला प्रसाद से की फरियाद, सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र व ऑडियो क्लिप

जिस पर उप जिलाधिकारी ने कोतवाल राजेश यादव को 2 दिन में मामले की जांच कर आवश्यक आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
 

ग्राम प्रधान सरिता देवी ने भी थाने में दे दी तहरीर

दोनों तहरीर पर पुलिस करेगी जांच

फिर होगी कार्रवाई

 चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबेपुर के प्रधान पति अरविंद पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय द्वारा सेक्रेटरी प्रदीप कुमार गौतम को मोबाइल फोन पर भद्दी भद्दी आपत्तिजनक गालियां दिए जाने के मामले में सेक्रेटरी ने सोमवार को उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को प्रार्थना पत्र दिया है।

 बताते चलें कि सेक्रेटरी प्रदीप कुमार गौतम ने उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रदीप कुमार गौतम ने प्रधान पति अरविंद पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने तथा आपत्तिजनक भद्दी भद्दी गाली दिए जाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने उप जिलाधिकारी को प्रधान पति द्वारा गालियां दिए जाने का ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत किया। जिस पर उप जिलाधिकारी ने कोतवाल राजेश यादव को 2 दिन में मामले की जांच कर आवश्यक आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि पिछले दिनों प्रधान पति अरविंद पांडेय द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्य का भुगतान ना होने पर सेक्रेटरी प्रदीप कुमार गौतम को मोबाइल फोन पर भुगतान की बात पूछते-पूछते आग बबूला हो गए थे और सेक्रेटरी तथा ब्लॉक के अधिकारियों को भद्दी भद्दी आपत्तिजनक गालियां तक दे डाली थी। मामले का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के द्वारा हुआ। मामला जब मीडिया तक पहुंचा तो प्रधान पति ऑडियो रिकॉर्डिंग को फर्जी करार दे डाले।

 सोमवार को उपजिलाधिकारी के यहां सेक्रेटरी प्रदीप कुमार गौतम द्वारा प्रधान पति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद दुबेपुर की ग्राम प्रधान सरिता देवी ने चकिया कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर सेक्रेटरी द्वारा मानदेय का भुगतान करने में हीलाहवाली करने एवं स्वयं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पूरे प्रकरण को लेकर दिन भर ब्लॉक कार्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*