राजकीय बीज गोदाम से आधे दाम पर मिल रहे गेंहू, चना, मटर, सरसों और मसूर के बीज

चंदौली जिले के शहाबगंज स्थित राजकीय बीज गोदाम से गेंहू, चना, मटर, सरसों और मसूर की विभिन्न प्रजातियों के बीजों की बिक्री प्रारंभ हो गयी है। किसानों को उन्नत प्रजाति के बीज अनुदान पर पर उपलब्ध हैं। जिसे अपनी जरुरत व सुविधा के हिसाब से ले जा सकते हैं।
बीज गोदाम के प्रभारी अजीत कुमार भारती ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विभाग ने क्षेत्रीय राजकीय बीज गोदामों पर उन्नत प्रजापति के बीज भेजा है। जहां गेंहू की एचडी2967, एचडी 3086 व डीबीडब्लू 222 कर्ण नरेन्द्र, मटर की आईपीएफडी12-2, सरसों की गिरिराज, मसूर की केएलबी 2008, चना जीएनजी2141 के बीज पच्चास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं।
बीज गोदाम के प्रभारी अजीत कुमार भारती का कहना है कि किसान अपनी जरूरत के बीज गोदाम पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। सभी बीज पच्चास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। छूट प्राप्त करने के लिए बैंक का पासबुक व आधार कार्ड की कापी देना होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*