जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को भी नियमित कर सम्मानजनक वेतन दे : विजय श्याम तिवारी

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं। प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी यहां के भी शिक्षामित्रों को सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिए सेवा नियमावली लागू करना चाहिए।
 

आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की मांग

सहायक अध्यापक का दर्जा प्रदान करने की मांग

चंदौली जिला के आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई चंदौली की आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय चंदौली में मंडल अध्यक्ष वाराणसी विजय श्याम तिवारी के अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई।

 बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड राज्य की भांति यहां के भी शिक्षामित्रों को नियमित कर 25000 सम्मानजनक मानदेय भुगतान करे ।

बताते चलें मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने कहा कि नौनिहालों को साक्षर बनाने वाले एवं प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता शिखर पर पहुंचाने वाले उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं। प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी यहां के भी शिक्षामित्रों को सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिए सेवा नियमावली लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 50000 शिक्षामित्र जो एनसीटीई की मानक योग्यता TET की योग्यता रखते हैं। उनको उत्तराखंड राज्य की भांति सहायक अध्यापक का दर्जा प्रदान किया जाए। बैठक में जून का मानदेय अविलंब भुगतान करने व स्वेच्छा से शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय का विकल्प का अवसर प्रदान करने की मांग की गई।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी, श्याम सुंदर सिंह, चंद्रशेखर राय, सफल सिंह, संजय त्रिपाठी, विश्व दीपक पाठक, उमेश दुबे, अशोक पांडेय, महानंद, रमेश, विष्णु पटेल, मीरा, आभा, संतोष सिंह हार्दिक शिक्षामित्र उपस्थित थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*