बीईओ से मिला शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी, समस्याओं पर की चर्चा

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार से की चर्चा
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज से मिला व नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिक्षामित्रों ने बीईओ को एक डायरी के साथ कलम देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि शीतावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों का संचालन पुनः 16 जनवरी से शुरु हो गया है। विद्यालय खुलते ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज अजय कुमार से मिला और उन्हें नववर्ष की बधाई दी और एक डायरी व कलम देकर सम्मानित किया तथा शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप लोग विद्यालय नियमित जाकर पठन-पाठन का कार्य करते रहें। हर किसी की समस्या पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और हर सम्भव मदद करने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान बृजमोहन सिंह,सैयद यूनुस,जयप्रकाश कुमार,गुलाम अहमद,सत्येन्द्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*