जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षामित्रों के 20 फरवरी के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर , भारी संख्या में भाग लेने का किया गया अपील

जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह उपस्थित रहेंगे।
 

शिक्षामित्रों का लखनऊ में होना है सम्मेलन

शिक्षामित्रों में सरकार के मंत्री करेंगे शिरकत

नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को बड़ी है उम्मीद

चंदौली जिला इकाई आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक सदर विकासखंड में स्पाइस किंग होटल में प्रदेश महामंत्री उमेश पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शिक्षामित्रों के कई मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ 20 फरवरी को होने वाले सम्मेलन के बारे में रणनीति बनायी गयी। 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री उमेश पांडेय ने कहा कि 20 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में शिक्षामित्रों का विशाल सम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह उपस्थित रहेंगे। आगे कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षामित्रों की दशा और दिशा तय करेगा। उन्होंने समस्त शिक्षामित्रों से अपील किया कि वे भारी संख्या में लखनऊ उपस्थित होकर इस महासम्मेलन को सफल बनाएं।

वहीं वर्किंग कमेटी के सदस्य वाराणसी के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने कहा कि 20 फरवरी को राजधानी में होने वाला सम्मेलन शिक्षामित्रों को आस लेकर आया है। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य पर विचार करेगी।

Shikshamitra Sammelan Planning

प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षामित्र एकजुट होकर के 20 फरवरी को होने वाले इस महासम्मेलन में प्रतिभाग करें। मौके पर मंडल अध्यक्ष वाराणसी विजय श्याम तिवारी ने कहा कि इस महासम्मेलन से शिक्षामित्रों में आस जगी है। निश्चित रूप से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे और नई शिक्षा नीति में प्रदेश सरकार से सभी शिक्षामित्र आशान्वित हैं कि सरकार शिक्षामित्रों के लिए कोई ठोस नीति अवश्य बनाएगी।

जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने 20 फरवरी को होने वाले महा सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए शिक्षामित्रों से अपील की है कि वे भारी संख्या में चंदौली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मंडल उपाध्यक्ष उमेश कुमार दुबे ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी शिक्षामित्र एकजुट होकर 20 फरवरी को होने वाले महासम्मेलन को हर हाल में सफल बनाएं।

बैठक में मुख्य रूप से विजय श्याम तिवारी, श्याम सुंदर सिंह, संतोष कुमार सिंह, उमेश कुमार दुबे, चंद्रशेखर राय, अशोक कुमार पांडेय, शंकर राम, अशोक कुमार, मुन्ना राम, महानंद, शैलेंद्र मिश्रा, भगवान सिंह, परमानंद यादव, सफल सिंह, ओपी सिंह, धनंजय सिंह, रेखा देवी, शशि कला, आभा सिंह, भगवान सिंह सहित तमाम शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री उमेश पांडेय व संचालन मंडल अध्यक्ष वाराणसी विजय श्याम तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिंह ने किया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*