कांटे की टक्कर में बार एसोसिएशन चकिया के अध्यक्ष बने शिवपूजन पटेल, रविन्द्र पाण्डेय महामंत्री निर्वाचित

चकिया बार का चुनाव संपन्न
अध्यक्ष पद पर शिवपूजन पटेल जीते
प्रतिद्वंदी नारायणदास यादव से एक मत से जीते
कांटे की रही टक्कर
चंदौली जिला के चकिया बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मतगणना के बाद गुरूवार को घोषित परिणामो में शिवपूजन सिंह को अध्यक्ष तथा रविन्द्र प्रताप को महामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा बार के शेष पदो पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
चुनाव अधिकारी भैयालाल सिंह के अनुसार मतदान के दौरान कुल 230 अधिवक्ता मतदाताओ में से 223 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर शिवपूजन सिंह पटेल को 110 मत तथा उनके निकटमत प्रतिद्वंदी उम्मीदवार नारायण दास यादव को 109 मत मिले। तीसरे उम्मीदवार रामराज यादव को 3 मतो से संतोष करना पड़ा। कांटे की टक्कर में अध्यक्ष पद पर शिवपूजन सिंह मात्र 1 वोट से विजयी घोषित किये गये। वही अध्यक्ष पद पर 1 मत अवैध घोषित किया गया।
महामंत्री पद पर रविन्द्र प्रताप पाण्डेय को 115 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार लाल प्रताप चौहान को मात्र 85 मत मिले। वहीं तीसरे उम्मीदवार अखिलेश श्रीवास्तव को 21 मतो से संतोष करना पड़ा। जबकि महामंत्री पद पर 2 मत अवैध घोषित किये गये। इस प्रकार महामंत्री पद के लिए रविंद्र प्रताप पांडेय 30 मतों से विजई घोषित किए गए।
इसके अलावा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री, संगठन मंत्री, आर्डिटर, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के 9 पदो पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी अध्यक्ष एवं महामंत्री को चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं बार एसोसिएशन के उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री को फूल मालाओं से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*