जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में शोक सभा, कार्यकर्ताओं ने चढ़ाए श्रद्धा सुमन

वह विराट व्यक्तित्व वाले नेताओं में एक थे। समाज के कई दबे कुचले लोगों को विपन्नता के अंधेरे से खींच कर बाहर निकाला और उन्हें राजनीतिक शिखर ले गए। और सबको समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया।
 

 चंदौली जिला के चकिया पंचायत स्थित गांधी पार्क तथा गांधी नगर गांव स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह पार्क में सपा संरक्षक तथा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया।

Shok Sabha

  इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सपा संरक्षक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा लोहियावादी, समाजवादी चिंतक, धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे। वह विराट व्यक्तित्व वाले नेताओं में एक थे। समाज के कई दबे कुचले लोगों को विपन्नता के अंधेरे से खींच कर बाहर निकाला और उन्हें राजनीतिक शिखर ले गए। और सबको समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया। वह भारतीय राजनीति के निर्विवाद छवि के नेता थे। यही कारण रहा कि उनके अंतिम सांस तक पक्ष विपक्ष सभी ने आदर तथा सम्मान देने का काम किया। आज उनके निधन से समाजवादी विचारधारा को गहरा आघात लगा है। जिसे निकट भविष्य में पूर्ति किया जाना असंभव है।

    इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव राकेश मोदनवाल, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, अश्विनी सोनकर, सुधाकर कुशवाहा, बब्बन यादव, पिंटू बाबा, मनोज कुमार सिंह, महमूद आलम, रामविलास विश्वकर्मा, रामबरन निषाद, मुझे मोहम्मद जानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*