जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निरहुआ का प्रोग्राम देखने निकला था सुनील, 2 दिन बाद सैदूपुर के कुएं से बरामद हुई लाश

सी बीच सैदूपुर पुलिस चौकी के पीछे प्राथमिक विद्यालय के पास कुएं में एक युवक का शव उतराया हुआ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस  को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया।
 

सुनील की गला काटकर हत्या की आशंका

 कुएं से बरामद की गई है लाश 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैैदूपुर पुलिस चौकी के पीछे प्राथमिक विद्यालय के समीप कुआं से एक युवक का शव सोमवार को दिन में उतराया  मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त गरला (पीतपुर)पथरहिया गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ शेरू 22 वर्ष के रूप में की गई।

Sunil kumar murder


  चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला पथरिया गांव निवासी राजकुमार का पुत्र सुनील कुमार की शादी बरहुआ गांव में रामकेवल की पुत्री के साथ 6 माह पूर्व हुआ था। बीते शनिवार की रात गांधीनगर गांव में वीरेंद्र चौहान निरहुआ का प्रोग्राम देखने के लिए वह घर से आया था। दूसरे दिन सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने ससुराल वालों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद उसका हीरो होंंडा बाइक पालपुर गांव के नहर के समीप चाबी लगा पाया गया। शक के आधार पर राइट कर्मनाशा नहर को बंद कराकर रविवार को पूरे दिन गांधीनगर से लेकर पालपुर नहर तक उसकी खोजबीन की गई, मगर कहीं पता नहीं चला। जिस पर पिता रामकेवल ने पुत्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट चकिया कोतवाली में दर्ज कराई। इसी बीच सैदूपुर पुलिस चौकी के पीछे प्राथमिक विद्यालय के पास कुएं में एक युवक का शव उतराया हुआ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस  को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। जिस पर मौके पर मौजूद ससुराल वालों द्वारा उसकी शिनाख्त सुनील कुमार उर्फ शेरू के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चकिया कोतवाली ले गयी।


   राजकुमार के दो पुत्रों में सुनील सबसे बड़ा था। सुनील के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और लोग रोते बिलखते चकिया कोतवाली पहुंच गए।
   कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत गला रेतकर किए जाने का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*