जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशासन दिवस के रुप ब्लॉक मुख्यालय पर मनाया गया अटल जी का जन्मदिन

इस दौरान उनके तैल चित्र पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। 
 

 शहाबगंज खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजन

मनाया गया भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 


 
चंदौली जिले के शहाबगंज खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान उनके तैल चित्र पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। 

Sushasan Diwas

इस मौके पर बताया गया अटलजी ने जीवन पर्यंत गांव के गरीब-गुरबा के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री रहते हुए  देश की प्रतिष्ठा को स्थापित करते हुए विदेश नीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ किया। 

इस अवसर बीडीओ दिनेश सिंह, कार्यालय सहायक विरेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान रमेश पासवान, पीयूष कुमार, धर्मराज, दिनेश कुमार, श्याम सुन्दर सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*