जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कर वसूली की समीक्षा बैठक, तीन लोगों पर गिरी गाज, नोटिस जारी

चकिया के अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने समीक्षा में पाया कि कर की वसूली लक्ष्य से काफी कम है। खासतौर से तीन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। इस पर तीनों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की।
 


चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत चकिया के अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने शुक्रवार को मातहतों संग बैठक करके नगर पंचायत इलाके में कर वसूली की समीक्षा की। लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर तीन कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। इसके साथ ही कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी।

चकिया नगर पंचायत प्रशासन की ओर से गृहकर, जलकर व पार्किंग शुल्क समेत अन्य तरह के टैक्स की वसूली की जाती रहती है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। कर के बदले नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। 

चकिया के अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम ने समीक्षा में पाया कि कर की वसूली लक्ष्य से काफी कम है। खासतौर से तीन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। इस पर तीनों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी। बोले, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
कर वसूली की समीक्षा बैठक में गुलाबचंद, अनुपम यादव, मधुसूदन गुप्ता, बृजबिहारी, कमाल कवि आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*