जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षकों ने कैंडल जलाकर डॉ राम अशीष सिंह की मनायी पुण्यतिथि, याद कर दी श्रद्धांजलि

डॉ राम अशीष सिंह  की शहादत को याद करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष करने की बात की गई। इस मौके पर लोगों ने कहा कि डॉ राम अशीष सिंह की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक पर अटेवा के तत्वाधान में 7 दिसंबर 2016 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु  लखनऊ विधानसभा घेराव व प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में शहीद हुए डॉ राम अशीष सिंह की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में याद करते हुए कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

 Ram Ashish Singh Death Anniversary

इस दौरान  डॉ राम अशीष सिंह  की शहादत को याद करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष करने की बात की गई। इस मौके पर लोगों ने कहा कि डॉ राम अशीष सिंह की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम लोग अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

इस अवसर पर केशरी नंदन जायसवाल, रामस्वरूप यादव, राजेश पांडे ,सुरेश सोनकर ,विजई प्रसाद ,रामपति,विकास तिवारी जगदीश वर्मा ,विनय सिंह, संजय सोनकर ,मनीष यादव अनिल विश्वकर्मा, लाल बहादुर पटेल, तनवीर आलम, अवधेश सोनकर, उमेश कुमार, राजन कुमार मौर्य, अजीत यादव मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*