शिक्षकों ने कैंडल जलाकर डॉ राम अशीष सिंह की मनायी पुण्यतिथि, याद कर दी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक पर अटेवा के तत्वाधान में 7 दिसंबर 2016 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु लखनऊ विधानसभा घेराव व प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में शहीद हुए डॉ राम अशीष सिंह की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में याद करते हुए कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान डॉ राम अशीष सिंह की शहादत को याद करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष करने की बात की गई। इस मौके पर लोगों ने कहा कि डॉ राम अशीष सिंह की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम लोग अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
इस अवसर पर केशरी नंदन जायसवाल, रामस्वरूप यादव, राजेश पांडे ,सुरेश सोनकर ,विजई प्रसाद ,रामपति,विकास तिवारी जगदीश वर्मा ,विनय सिंह, संजय सोनकर ,मनीष यादव अनिल विश्वकर्मा, लाल बहादुर पटेल, तनवीर आलम, अवधेश सोनकर, उमेश कुमार, राजन कुमार मौर्य, अजीत यादव मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*