जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, युगपुरुष के जाने से पिछड़े व वंचितों की अपूरणीय क्षति

विकास खण्ड शहाबगंज के शिक्षक संघ के प्रत्याशी रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 


चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड के समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन का खबर मिलते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। सपा संरक्षक का राजनीतिक जीवन एक प्राथमिक शिक्षक से ही शुरु हुआ था और साल 1967 में उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर विधानसभा से पहली बार चुनाव जीतने वाले मुलायम सिंह यादव साल 1989 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। वह बीते 2 अक्टूबर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।

Teachers Tribute

रविवार को मेदांता अस्पताल ने बताया था कि मुलायम सिंह यादव की सेहत नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं। जहां उन्होंने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली। इसके बाद उन्हें जगह-जगह श्रद्धांजलि देने का क्रम भी शुरू हो गया।

इसी के क्रम में विकास खण्ड शहाबगंज के शिक्षक संघ के प्रत्याशी रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर चंचल कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, अब्दुल समद, विजय श्याम तिवारी,अजय सोनकर, संजय कुमार राय, जैनेन्द्र लाल, सुनील कुमार, सत्येन्द्र कुमार, नामवर सिंह, रामनारायण पांडेय, प्रमोद पटेल, हीरा यादव, अखिलेश यादव, रामविलास, रामपति, कल्लू इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*