जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवागत तहसीलदार वंदना मिश्रा ने ग्राम चौपाल में दिखायी हनक, प्रधानपति की जमकर ली क्लास

  स्मरण हो कि चकिया तहसील सभागार में कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद नवागत तहसीलदार बंदना मिश्रा सीधे हाटा ग्राम में आयोजित जन चौपाल में पहुंच गयी।
 

प्राथमिक विद्यालय डेहरी कलां पर जन चौपाल

 फिर 4 घंटे देर से पहुंचे एसडीएम ज्वाला प्रसाद

महिला ग्राम प्रधान का भूमिका निभा रहे पति को लगाई फटकार 

 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत हाटा के प्राथमिक विद्यालय डेहरी कलां पर सोमवार को ग्राम जन चौपाल का आयोजन तहसीलदार वंदना मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। 

  स्मरण हो कि चकिया तहसील सभागार में कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद नवागत तहसीलदार बंदना मिश्रा सीधे हाटा ग्राम में आयोजित जन चौपाल में पहुंच गयी। जहां उन्होंने आजिविका मिशन,शिक्षा,स्वास्थ्य ,बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि , पशुपालन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, श्रम विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के लगाए गए दर्जनो स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया। तथा स्टालों पर मौजूद अधिकारियों तथा कर्मचारियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। चौपाल मे शासन द्वारा संचालित जन हितकारी योजनाओं के बाबत ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

Tehsildar vandana Mishra

 चौपाल में शाम 3 बजे के बाद पहुंचें उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने भी स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली। जन चौपाल में तीन महिलाओं की गोद भराई तथा तो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार तहसीलदार बंदना मिश्रा तथा उसके बाद पहुंचे एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने पूरा कराया।

   इस दौरान विभिन्न विभागों में पड़े शिकायती प्रार्थना पत्र को एसडीएम ज्वाला प्रसाद तथा तहसीलदार वंदना मिश्रा ने तत्काल समाधान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों दिया। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा गांव के बीच गली में 11हजार बोल्ट का तार खींचे जाने से खतरे को देखते हुए उसे अन्यत्र हटाए जाने का मांग किया।

Tehsildar vandana Mishra

 क्योंकि उस तार के चलते पूर्व में लोगों की जान भी जा चुकी है। जिस पर तहसीलदार बंदना मिश्रा ने बिजली विभाग के एसडीओ अनिल सिंह को शीघ्र ही तार को सुरक्षित करने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामीणों ने गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री निर्माण की बात उठाई गई। जिसका शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया।

 तहसीलदार ने ग्राम प्रधान कल्पना चौहान की अनुपस्थिति में उनका कार्य निपटा रहे पति संदीप चौहान को फटकार लगाई कहा कि चौपाल में ग्राम प्रधान की भूमिका महत्वपूर्ण होती है उनका कार्य किसी भी हाल में प्रधान पति नहीं कर सकते। 

  इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, बिजली विभाग एसडीओ अनिल सिंह, सीडीपीओ आशीष कुमार वर्मा, गौतम सिंह, रजनीश कुमार, पंकज तिवारी, जैनेंद्र कुमार राव, अनिल सिंह, सूर्यनाथ चौबे, मालिक चौबे सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*