जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट में यूपी को स्वर्ण पदक, चंदौली के हरिहर व अभिषेक ने किया कमाल

नेपाल के पोखरा में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक इंटरनेशनल इंटर स्टेट टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
 

नेपाल में चमके चंदौली के दो क्रिकेट खिलाड़ी

फाइनल मैच में किया कमाल

चंदौली के हरिहर व अभिषेक के दम पर जीती यूपी की टीम

चंदौली जिला के युवाओं ने नेपाल के पोखरा में आयोजित इंटरनेशनल इंटर स्टेट टेनिस बॉल चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। यूपी की टीम में सम्मिलित चंदौली के हरिहर प्रसाद और अभिषेक चंदन ने फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके बूते यूपी ने चैंपियनशिप जीती है

बताते चलें कि नेपाल के पोखरा में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक इंटरनेशनल इंटर स्टेट टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें फाइनल में यूपी और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ। यूपी की टीम में चंदौली के चकिया क्षेत्र निवासी हरिहर प्रसाद और अभिषेक चंदन का चयन हुआ था।

फाइनल मैच में हरिहर प्रसाद ने 2 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट लिए। जिससे यूपी की टीम स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। वहीं अभिषेक ने भी फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*