पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीनों घायल जिला अस्पताल में रेफर

पड़रिया गांव के 3 बाइक सवार पेड़ से टकराए
जिला अस्पताल के लिए किए गए हैं रेफर
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी गांव के पास शनिवार की दोपहर में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना 108 एंबुलेंस से घायलों को पीएचसी शहाबगंज भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद सबको चंदौली के लिए रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि पड़रिया गांव निवासी दीपक चौहान (उम्र 28 वर्ष),सुरेंद्र चौहान (उम्र 25 वर्ष) व अच्छे चौहान (उम्र 23 वर्ष) मोटरसाइकिल से शहाबगंज से घर वापस जा रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। जहां दीपक व सुरेन्द्र की स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*