जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनालीका, आयशर व पावरट्रैक ट्रैक्टर का हुआ डेमो

जिसमें सोनालीका ट्रैक्टर सबसे कम तेल में ज्यादा चला। इस दौरान दर्जनों किसानों ने सोनालीका ट्रैक्टर की बुकिंग भी की।
 
विकास खण्ड मुख्यालय पर किसानों ने चलाकर ट्रैक्टर के बारे में जाना
 

चंदौली जिले के शहाबगंज  विकास खण्ड मुख्यालय के समीप कर्मनाशा नदी के तट पर मंगलवार को ओम साईं इंटरप्राइजेज सोनालीका ट्रैक्टर एजेंसी शहाबगंज के तत्वावधान में किसान सम्मान समारोह के साथ-साथ सोनालीका, पॉवरट्रैक यूरो व आयशर ट्रैक्टर का डेमो हुआ। 

Tractor Demo

बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों ने ट्रैक्टर को चलाकर देखा। सात ही विभिन्न कम्पनी के ट्रैक्टरों को समान दूरी पर चलाकर देखा गया कि कौन सी कम्पनी की ट्रैक्टर कम तेल में ज्यादा चलता है, जिसमें सोनालीका ट्रैक्टर सबसे कम तेल में ज्यादा चला। इस दौरान दर्जनों किसानों ने सोनालीका ट्रैक्टर की बुकिंग भी की।

इस दौरान सोनालीका ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नितिन डेलवलिया, अशोक पासवान, चन्दन यादव, मनोज जायसवाल, शम्भू,पिंटू आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*