ट्रैक्टर और मैजिक की आमने सामने टक्कर मैजिक चालक घायल, निजी चिकित्सालय में हुआ इलाज

नशे की हालत में चला रहा था मैजिक
ट्रैक्टर से हो गयी भिड़ंत
मैजिक चालक राजेन्द्र घायल
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर पुलिस चौकी के उसरी मोड़ के समीप गुरुवार की शाम ट्रैक्टर और मैजिक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें मैजिक चालक राजेंद्र 45 वर्ष को चोटें आई हैं, जिसका इलाज पास के ही एक निजी चिकित्सालय में किया गया।
बताते चलें कि पालपुर गांव निवासी मैजिक संख्या यूपी 65 ईटी 8394 का चालक राजेंद्र नशे की हालत में खरौझा की ओर से वापस अपने गांव जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वक्त सैदूपुर कस्बा स्थित उसरी मोड़ के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ गया।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए और घायल चालक राजेंद्र के साथ मैजिक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*