जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टूटे व जर्जर पुलों पर यातायात प्रतिबंधित, पचवनियां पुलिया पर लगी रोक

चकिया के उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। तत्काल पुल स्कूल पर आवागमन बंद करने का निर्देश दिया गया।
 

  उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने किया निरीक्षण

पचवनिया गांव पुल से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बंद

बनेगी दोनों तरफ दीवार

चंदौली जिले की चकिया तहसील के उप जिलाधिकारी ने अपने इलाके के जर्जर पुलों पुलिया पर आवागमन प्रतिबंधित करने को लेकर तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में दुर्घटना से बचने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

 जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने चकिया इलाके के पचवनिया गांव स्थित पुल से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन शनिवार से पूर्ण रुप से बंद करा दिया है। अब एक दर्जन गांव के लोगों को चक्कर के आगे से आना जाना पड़ेगा। चकिया के उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। तत्काल पुल स्कूल पर आवागमन बंद करने का निर्देश दिया गया।

 आपको बता दें कि लतीफ शाह से निकली कर्मनाशा लेफ्ट नहर के किनारे पचवनिया गांव के पास दर्जनों गांव को जोड़ने के लिए पुलिया बनाई गई थी। पुलिया की बाही और रेलिंग काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है और धीरे-धीरे जर्जर हो गई है। ऐसे में इस पुलिया पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

 गुजरात में हुए हादसे के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग अपने अपने इलाके की जर्जर पुल पुलिया का सर्वे करने का निर्देश दिया था, ताकि उनको चिन्हीकरण करके ऐसे जर्जर पुलों और पुलिया पर यातायात प्रतिबंधित किया जा सके। बताया जा रहा है कि पचवनिया गांव की जर्जर पुलिया पर शनिवार की देर रात से ही यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। शुक्रवार की देर रात को पुलिया के दोनों किनारों पर बोल्डर लगवा दिए गए हैं और स्थाई तौर दीवार खड़ी कर दी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*