पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव के त्रिमुहानी पर धरतीपुत्र व सपा के संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने मुलायम सिंह यादव के कार्यों को याद करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा के दौरान उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा मुलायम की भरपाई कर पाना असंभव है। उन्होंने अपने विपक्षियों का भी ध्यान रखा। उनके विचार सबसे अलग थलग थे। मज़दूरों अल्पसंख्यक की बुलंद अवाज़ थे और हमेशा उन्होंने किसानों की लड़ाई लड़ी। इसलिए किसानों ने उन्हें धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की उपाधि से नवाजा है। मुलायम सिंह यादव देश के पहले ऐसा नेता थे।
इस दौरान ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील सिंह चौहान अभिषेक वर्मा सुदामा यादव अरबिन्द गुप्ता कल्लू , श्याम सुंदर, अनुराग शर्मा,बिरह गायक चन्दन यादव राज कुमार यादव, अमरनाथ यादव , जितेंद्र वर्मा,गनेश, अभिमन्यु चौहान ,बल्ली चौहान, शैलेश, बाबूलाल दर्जनो लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*