जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केक काटकर मनाया गया यूनियन बैंक का 104 वां स्थापना दिवस, सुविधाओं की दी गयी जानकारी

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खाता धारकों से कहा कि आपके सहयोग से बैंक अपना स्थापना दिवस मना रहा है। आगे भी आप के सहयोग से इसी तरह कार्य करता रहेगा।
 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शहाबगंज शाखा में कार्यक्रम

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 104वां स्थापना दिवस

ग्राहकों को जागरुक करने की कोशिश

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 104वां स्थापना दिवस शुक्रवार को शाखा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिले की अग्रणी बैंकों में शुमार यूनियन बैंक का स्थापना दिवस खाता धारकों की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक आंजनेय मोहंती ने केक काटकर मनाया।

Union Bank Foundation Day

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खाता धारकों से कहा कि आपके सहयोग से बैंक अपना स्थापना दिवस मना रहा है। आगे भी आप के सहयोग से इसी तरह कार्य करता रहेगा। बैंक व ग्राहक एक दूसरे के पूरक हैं। बैंक ने इस समय गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। जहां खाताधारक अपना स्वर्ण आभूषण गिरवी रखकर जरुरत के अनुसार कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकता है। इनके अलावा 599 दिन के लिए 7% की दर से फिक्स डिपॉजिट कर लाभ प्राप्त कर सकता।

Union Bank Foundation Day

इसके साथ साथ उन्नत मोबाईल बैंकिंग अप्लीकेशन व्योम लांच किया है, जो पहले से ज्यादा सरल और सुविधाजनक है। इनके अलावा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं के बाबत जानकारी देते हुए ग्राहकों को जागरुक किया गया।

Union Bank Foundation Day

इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक अखिलेश राउ, आनंद कुमार पटेल, सतीश कुमार यादव, कोमल वर्मा, रणविजय, खाताधारक गौरव कुमार गुप्ता, मनोज जायसवाल, रमाकांत तिवारी, दुर्गेश तिवारी, कमलेश गुप्ता सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*