जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, वाराणसी टीम ने आजमगढ़ को हराकर बना विजेता

मूसाखांड़ में मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले 53 वर्ष से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है।
 

मूंसाखांड़ कोठी पर दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

वाराणसी की टीम ने जीता खिताब

53 वर्ष से हो रहा है वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत मूसाखांड़ राजा के कोठी परिसर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार की देर शाम परंपरागत ढंग से संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने आजमगढ़ की टीम को हराकर विजेता बनी।

बताते चलें कि मूसाखांड़ में मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले 53 वर्ष से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। अबकी बार भी परंपरागत ढंग से जिला स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

प्रतियोगिता की सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पीडीडीयू नगर सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि खेलों से शारीरिक मानसिक विकास के साथ ही व्यक्तित्व में अतिरिक्त ऊर्जा आती है। उन्होंने कहा कि खेल रोजगार दिलाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

Volleyball Tournament

दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में वाराणसी, रामनगर, सोनभद्र, मूसाखांड़, छित्तमपुर के टीमों में दमखम का प्रदर्शन किया, जिसमें वाराणसी और आजमगढ़ के बीच हुए मैच में वाराणसी टीम विजई रही।

इस अवसर पर विजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, समाजसेवी रजवंत यादव, सपा नेता रवि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान डॉ विनोद यादव, रामप्रकाश, श्री प्रकाश यादव, शंकर सिंह यादव, विजय यादव, विजय कुमार, योगेंद्र, अश्वनी प्रजापति, ओम प्रकाश शर्मा, दरोगा सोनकर, संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव प्रवक्ता और अनिल यादव ने संयुक्त रूप से किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*