अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया बाइक सवार विजय शंकर

चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार की दोपहर को सवैया महलवार के पास से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल व नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। गिरफ्तार तस्कर पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार हमराहियों के साथ पुलिस गश्त पर थे। वह जैसे ही सवैया महलवार पहुंचे तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर (यूपी 67 एच 2470) से आता दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध देखकर उसको रोक कर जांच पड़ताल किया तो डिग्गी से 2 किलो 25 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसकी पहचान विजय शंकर सिंह पुत्र रामनरेश सिंह के रूप में हुयी है। अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में मिथिलेश कुमार, निलेश कुमार, शब्बीर भी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*