जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया कस्बा के उत्तरी गली में जलभराव से आजिज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बैठे रहे धरने पर

इसी बीच धरना स्थल पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार तथा सेक्रेटरी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तथा पंचायत निधि से नाली निर्माण कराए जाने की बात कही।
 


चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित उत्तरी मोहल्ले में गंदे नाले के पानी निकासी की व्यवस्था न होने से गली में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं गलियों में पानी जाम रहने के कारण उठते दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को गली के बीच खड़ा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली तथा धरना दिया। 

जिसकी सूचना मिलने पर एडीओ पंचायत तथा सेक्रेटरी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किए मगर ग्रामीण उपजिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे।

Villagers Protest

 ग्रामीणों का आरोप है कि शहाबगंज विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत होने के बाद भी गांव के अधिकतर गलियों में नाली का निर्माण ना होने से गली के बीच गंदी नाली का पानी बहता रहता है। जिससे बरसात के दिनों में स्थिति और भी नारकीय हो जाती है। वहीं जलभराव के कारण संक्रामक रोग के फैलने का खतरा बराबर बना रहता है।

 इलिया कस्बा के उत्तरी मोहल्ले के इस गली में जलभराव की निकासी हेतु दो माह पूर्व भी समाजसेवी एकलाख जिद्दी के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था। बावजूद आज तक किसी ने भी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया। जिससे दिन पर दिन गली की स्थिति और भी नारकीय होती जा रही है। जिससे आजिज आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठे गए और सक्षम अधिकारी के आने तक धरना जारी रखने की मांग पर डटे रहे। 

इसी बीच धरना स्थल पर एडीओ पंचायत अरविंद कुमार तथा सेक्रेटरी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तथा पंचायत निधि से नाली निर्माण कराए जाने की बात कही। बावजूद ग्रामीण नहीं माने और उपजिलाधिकारी के मौके पर आने तक धरना जारी रखने की बात पर अडे रहे।

  धरना प्रदर्शन करने वालों में पिंटू गुप्ता, एकलाख जिद्दी, भरत गुप्ता, मंसूरी, बुल्लू, हसामुद्दीन, मखचू ,सहाबुद्दीन और बसावन सहित आदि लोग मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*