इलिया के विपिन कुमार ने उत्तीर्ण की आईआईटी एडवांस की परीक्षा, परिजनों में हर्ष की लहर

चंदौली जिला के इलिया कस्बा निवासी सुरेश मद्धेशिया के बड़े पुत्र विपिन कुमार ने आईआईटी एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर कस्बा सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विपिन ने आईआईटी की परीक्षा में 360 में से 90 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में कुल 17000 वां स्थान तो ओबीसी कोटे में 4200 वां स्थान हासिल की है। विपिन की सफलता से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
कस्बा के व्यवसाई सुरेश मद्धेशिया और गृहणी माता बिना देवी के होनहार पुत्र ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चकिया स्थित सिल्वर बेल्स इंग्लिश स्कूल से प्राप्त की है। विपिन की सफलता पर उसके बड़े पिता रमेश मद्धेशिया ने कहा कि पुत्र की सफलता से परिवार के साथ समाज भी गौरवान्वित हुआ है।
उन्होंने कहा बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ अध्ययन कर सफलता हासिल की है। इसकी सफलता से अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। उसकी सफलता पर परिवार सहित आसपास के लोगों ने हर्ष जताया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*