चकिया नगर में दुर्गा मंदिर के पास लगे वाटर कूलर की सभासद वैभव मिश्रा ने कराई सफाई

नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी
ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन की गोली डालकर सफाई
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा ने नवरात्रि के प्रथम दिन डॉक्टर बी पी सिंह चौराहे और मां दुर्गा मंदिर के पास लगे वाटर कूलर की साफ-सफाई कराई। वहीं पानी की टंकी में ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन की गोली डलवाया जिससे नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं और वार्ड के लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।
बता दें कि डॉक्टर बी पी सिंह गली के पास लगे वाटर कूलर का पानी पिछले कुछ माह से सड़क पर बह रहा था उसे रोकने के लिए सभासद ने वाटर कूलर के पास टंकी का भी निर्माण कराया जिससे पानी सड़क पर ना जा सके।
सभासद वैभव मिश्रा ने वार्ड वासियों से अपील की कि बरसात के जाते ही कई तरह की बीमारियां पैर पसारने लगी है जिससे काफी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं वैसे में आप अपने घर में लगे पानी की टंकियों में ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन की टिकिया का छिड़काव अवश्य कराएं साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान दें जिससे आप और आपके परिवार के लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*