जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर कस्बा में पेयजल आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा

जिस पर मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाली की पुलिस ने विभागीय कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति को ठीक किए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर ऑपरेटर को ग्रामीणों ने मुक्त किया।
 

जल निगम के ऑपरेटर को बनाया बंधक

शीघ्र आपूर्ति बहाल किए जाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण 

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड में जल निगम विभाग की घोर लापरवाही के चलते सिकंदरपुर सहित अनेक गांवों में 20 दिनों से पेयजल की घोर किल्लत पैदा हो गई है।विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाने से नाराज सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जल निगम की टंकी परिसर में पहुंचकर हंगामा किया।

Water Supply Issue

मौके पर मौजूद जल निगम ऑपरेटर आशुतोष पटेल को आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाकर रखा। जिसकी सूचना स्वयं जल निगम के ऑपरेटर आशुतोष पटेल द्वारा विभाग विभागीय अधिकारी को देने के लिए उनके मोबाइल काल गया किंतु मोबाइल स्विच ऑफ रहा। अंत में ऑपरेटर द्वारा तहसीलदार विकासधर दूबे को सूचना दिया गया। जिस पर मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाली की पुलिस ने विभागीय कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति को ठीक किए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर ऑपरेटर को ग्रामीणों ने मुक्त किया।

ज्ञातव्य की जल निगम सिकंदरपुर से हजारों परिवार को पेयजल की आपूर्ति पिछले 15 से 20 दिनों से नहीं हो पा रही है। विभागीय अधिकारियों की सूचना के बावजूद आज तक कोई कार्य नहीं किया गया जल निगम अवर अभियंता संतोष सिंह द्वारा जनता की समस्याओं को दरकिनार कर10 दिनों से से मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है। जबकि विभागीय सहायक अधिशासी अभियंता, अपर सहायक अभियंता का मोबाइल भी बंद है। जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।

Water Supply Issue

पेयजल आपूर्ति नहीं मिलने के चलते स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ईशा दुहन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाते हुए जल निगम के लापरवाह  विभागीय कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई किया जाए तथा जल्द से जल्द सिकंदरपुर में पेयजल आपूर्ति बहाल किए जाने का मांग किया है।

Water Supply Issue

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, शशिकांत श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद केसरी, संदीप प्रजापति, राजकुमार जायसवाल, अरशद मौलाना, चंदन यादव, श्री यादव, विद्याधर शर्मा, सदाकत अंसारी, अनिल जायसवाल, शेखर विश्वकर्मा, फिरोज सलमानी, अरमान सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*