मैथ का पेपर देने गया था अभिनय, 36 घंटे बाद भी वापस नहीं लौटा घर, परेशान पिता ने बबुरी थाने में दर्ज कराया गुमशुदगी का रिपोर्ट
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा निवासी अभिनय कुमार मौर्य 17 वर्ष शनिवार की सुबह घर से परीक्षा देने के लिए निकला और आज तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी, नातेदारी में हर जगह पता किया मगर उसका कहीं सुराग नहीं मिला। थक हार कर पिता ओमप्रकाश मौर्य ने रविवार को पुत्र के गुमशुदगी का रिपोर्ट बबुरी थाना में दर्ज कराया है।
बताते चलें कि अभिनय कुमार मौर्य चकिया स्थित डालमिस सनबीम इंग्लिश स्कूल के 12वीं कक्षा का छात्र था। जिसका बोर्ड परीक्षा केंद्र पचोखर स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में था। शनिवार को सुबह की पाली में मैथ का आखिरी पेपर देने के लिए वह अपने चाचा गुड्डू के साथ घर से गया हुआ था, परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के बाद चाचा गुड्डू हमेशा की तरह वापस घर चले आए, मगर अभिनव शाम तक घर नहीं लौटा। जबकि इसके पूर्व में परीक्षा देने के बाद किराए के वाहन से वह समय से घर वापस आ जाता था।
मगर नौ मार्च को दोपहर 1 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद अभी तक एक दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा। मां कंचन देवी पुत्र के वापस घर लौटने का राह देख रही है। वहीं खोजबीन कर थके हारे पिता ओमप्रकाश मौर्य ने गुमशुदगी का रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराया है। वहीं बबुरी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*